गोपालगंज, नवम्बर 26 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को संविधान व नशामुक्ति दिवस पर एक संयुक्त जागरूकता व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम पवन कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर की गई। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान देश का सर्वोच्च ग्रंथ है, जो नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे संविधान की भावना को अपने दैनिक जीवन और कार्य संस्कृति में आत्मसात करें। इसके बाद नशा मुक्ति दिवस के संदर्भ में डीएम ने नशा उन्मूलन के महत्व प...