टिहरी, जून 11 -- जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के पट्टी दशजूला के ग्राम कुंड में नागराज देवता की नई डोली के साथ तीन दिवसीय पूजा अर्चना धूमधाम के साथ संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने देव डोली के दर्शन कर अपने परिवार और क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ध्याणियों ने नागराज देवता डोली के लिए अपनी ओर से Rs.5 लाख रुपये की लागत से बने सोने का छत्र भेंट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने अपनी विधायक निधि से गांव के भैरव देवता मंदिर एवं बारात घर निर्माण के लिए विधायक निधि से 7 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम क्षेत्र की खुशहाली, हरियाली, आपसी मेल-मिलाप व भाईचारा को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में निरंतर चलते ...