बदायूं, जुलाई 31 -- बिल्सी, संवाददाता। गांव नागरझूना के एक 22 वर्षीय युवक की कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक बेंगलुरू में कामकाज कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। गांव नागरझूना निवासी रामसेवक 22 वर्ष पुत्र सावंती उर्फ बड़े को गांव का ही एक व्यक्ति कुछ माह पहले मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु ले गया था। परिजनों ने बताया कि 28 जुलाई को वहां के ठेकेदार ने फोनकर सूचना दी कि रामसेवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। कर्नाटक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के लोगों को सौंप दिया। शव बुधवार की सुबह गांव लाया गया।मृतक की मां और बहनें बेसुध हो गईं। ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि यदि किसी तरह की लापरवाही या साजिश हो, तो दोषियों पर कार्रवाई हो...