पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।रविवार की सुबह मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग के नागमणि चौक के समीप ऑटो पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या मे लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एएसआई महेंद्र यादव दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल से मृतक की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान कटिहार बरमसिया निवासी 50 वर्षीय सोरेन घोष के रूप में हुई। मृतक पेशे से ऑटो चालक था। शनिवार की देर संध्या कटिहार से सवारी लेकर पूर्णिया आया था। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा था। पुलिस ने ऑटो और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। मामले की जा...