गुमला, दिसम्बर 15 -- गुमला। जिला खनन कार्यालय और सिसई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी स्थित सूर्य मंदिर के समीप तथा कोयल नदी पुल के पास अवैध रूप से बालू का उत्खनन व परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े गए। जब्त किए गए ट्रैक्टरों में लगभग 230 घनफीट बालू लदा हुआ पाया गया। जांच के समय किसी भी ट्रैक्टर के पास वैध कागजात उपलब्ध नहीं थे। ।कार्रवाई के दौरान विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए तीनों ट्रैक्टरों को बालू लदे ट्रॉली सहित जब्त कर लिया गया। इस मामले में संबंधित ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम सहित अन्य सुसंगत नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...