गुमला, नवम्बर 18 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के नागफेनी स्थित कोयल नदी तट पर भाजयुमो के तत्वावधान में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती देना और अधिक से अधिक युवाओं को सक्रिय रूप से संगठनात्मक गतिविधियों से जोड़ना था। जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही संगठन की असली ताकत हैं। यदि युवा मोर्चा मजबूत होगा तो भाजपा संगठन अपने आप सशक्त बन जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन में लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलनी चाहिए, जिससे उनका उत्साह और मनोबल बढ़े। उन्होंने युवाओं से पार्टी की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचान...