मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी विजेंद्र की बुधवार की रात लगभग 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक आठ माह से बीमार चल रहा था। परिजनों ने मृतक के ससुरालियों पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी विजेंद्र कुमार पिछले आठ माह से बीमार चल रहा था। घर पर ही विजेंद्र का उपचार चल रहा था। विजेंद्र के भाई राम सैनी ने बताया कि कुछ दिनों से विजेंद्र का ससुरालियों से विवाद चल रहा था। बुधवार को शाम ससुराली पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। ना...