लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कर्मचारियों के नागपुर में 23 फरवरी को प्रस्तावित सम्मेलन के बाद यूपी में निजीकरण के विरुद्ध आंदोलन तेज होगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि सम्मेलन में ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज (एटक), इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीटू), इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन (इंटक), ऑल इंडिया पावर मेन्स फेडरेशन और कई प्रांतीय स्तर के बिजली कर्मचारियों के फेडरेशन हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन के पहले 22 फरवरी को नागपुर में नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन के संबंध में निर्णय ...