गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता स्कूल प्रीमियर लीग में ओमनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर गुरुवार को नागपुर क्रिकेट क्लब ने सर माउंट क्रिकेट अकादमी को 20 रनों से करारी शिकस्त दी। नागपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में नागपुर की टीम ने 7 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। नागपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कुश शर्मा ने 75 रन व राधे महादाने ने 40 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरमाउंट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। सरमाउंट क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष यादव ने 27 रन विकास यादव ने 15 रन व उत्कर्ष बघेल ने 10 रनों का योगदान दिया। नागपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुश शर्...