मिर्जापुर, फरवरी 16 -- मिर्जापुर, संवादादाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में 23 फरवरी को नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बिजली के निजीकरण के विरोध में चल रहे प्रदर्शन की दिशा तय होगी। यह दावा करते हुए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक दीपक सिंह ने बताया कि नागपुर में बिजली कर्मचारियों,संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन है। सम्मेलन बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के बैनर तले होगा। 22 फरवरी को नागपुर में नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्...