गाजीपुर, फरवरी 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा मुहम्मदाबाद के ग्राम सभा सलेमपुर में पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई की रणनीति बनायी गयी। मुहम्मदाबाद विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने बाबा साहेब को गरीबों, पिछड़ो, दलितों का मसीहा बताते हुए कहा यह सरकार लगातार बाबा साहेब के अपमान करने में जुटी है। यह सरकार बाबा साहेब के संविधान को बदलकर देश पर नागपुर का संविधान लाना चाहती है। सरकार के तानाशाही रवैया से हर कोई परेशान है। देश और प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से अभिव्यक्ति की आजादी छीनने के लिए कोशिश की जा रही है। मंहगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार जैसी तमाम बुनियादी सवालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा नेता अनाप शन...