रांची, सितम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के नागपुरी विभाग में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए बुधवार को स्वागत समारोह आयोजित किया गया। साथ ही, स्नातक व स्नातकोत्तर के पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह और शिक्षक दिवस सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सह जनजातीय एवं क्षेत्रीय विभाग के समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए गुरु और शिष्य के महत्व को विस्तार से उदाहरण देकर समझाया। मौके पर नागपुरी विभाग की ओर से यूजीसी जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी रोशन कुमार, सुजीत बैठा, मनोहर भगत, फुलो कुमारी, रकीब अन्सारी, धीरज नायक, संजय कुमार व नेट में सफल छात्र-छात्राओं को पदक और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ माल...