रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर में शैक्षणिक भ्रमण सह वनभोज आयोजित किया गया। इसमें 70 विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी, डॉ उमेश नंद तिवारी, डॉ बीरेंद्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक और डॉ कुमारी शशि के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया। डॉ सविता केशरी ने कहा कि जीवन में एकरसता से उबरने के लिए हमें दैनिक कार्यों से हटकर कुछ पल गुजारने चाहिए। शैक्षणिक भ्रमण और वनभोज हमारी इन इच्छाओं की पूर्ति करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर और आसपास की प्राकृतिक छटा और उसकी महत्ता से अवगत कराया। कार्यक्रम में रवि कुमार, प्रवीण कुमार, सोनू सपवार, अनुप गाड़ी, भूषण का योगदान र...