रांची, दिसम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज के नागपुरी विभाग के विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के उपरांत सुरक्षित रूप से खूंटी वापसी की। इस दौरान विद्यार्थियों ने लुगुबुरु गुफा (घंटाबाड़ी), पारसनाथ तीर्थ स्थल, मधुवन स्थित तलेटी तीर्थ स्थल और रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में विद्यार्थियों ने लुगु बाबा, पारसनाथ, मधुवन एवं रजरप्पा से जुड़े कई ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि नागपुरी विभाग द्वारा इन स्थलों का यह पहला शैक्षणिक भ्रमण था, जिससे विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन होता है और पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्...