खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि नागपंचमी महोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। आयोजक भगवती सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 15 से 22 जुलाई से श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। इसको लेकर भव्य कलश यात्रा सुबह में निकाली गई। आयोजन से आपास का माहौल भक्तिमय रहा। इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार गोलू, उपमुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन, वार्र्डपार्षद डेविड कुमार, अवधेश कुमार, अमृत कुमार के अलावा गोपाल कुमार, शुभम कुमार, नलिन कुमार, अमर कुमार, संतोष कुमार चन्द्रवंशी, पंकज कुमार, राजा कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे। मटिहानी गंडक घाट से कलश में गंडक नदी का जल भरकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...