दुमका, जुलाई 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के 19वें दिन नाग पंचमी पर मंगलवार को भी बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का महासमुद्र उमड़ा। कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ से पटी फौजदारी बाबा की नगरी मंगलवार को चतुर्दिक केसरियामय नजर आया। नागपंचमी पर मंगलवार को 1.05 लाख कांवरियों ने बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया। राजकीय श्रावणी अपने चरमोत्कर्ष पर है और श्रद्धालुओं की भीड़ में उत्तरोत्तर निरंतर वृद्धि होती जा रही है। बता दें कि सावन शुक्ल पंचमी (नागपंचमी) पर मंगलवार को बासुकीनाथ मंदिर के कपाट रात्रि 2 :05 पर खुले। नागपंचमी पर बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए मध्यरात्रि से ही कांवरियों की भीड़ मंदिर जाने के लिए दर्शनियाटीकर में जुटने लगी थी। दर्शनीयाटीकर से कांवरिया, तारा मंदिर रोड के इंट्री प्वाइंट ...