जमुई, जुलाई 30 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि मंगलवार को जिलेभर में नाग देवता का त्योहार नाग पंचमी धूमधाम से बनाई गई। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शिव योग में नागपंचमी मनाई गई। मंगलवार को शहर के विषहर स्थान पर दूध, लावा और गेरुआ टांगने को भीड़ उमडी। हवन कर लोग अपने घर की खुशहाली के लिए दूध, लावा और पीपल के वृक्ष में गेरुआ टांगा। नाग पंचमी पर भगवान विष्णु की पूजा लाभकारी : पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि हिन्दू धर्मशास्त्र में वर्णित है कि नाग पंचमी तिथि को भगवान विष्णु के प्रिय शेषनाग की पूजा की जाती है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागदेवता की पूजा के बाद ही लोग अपने घर के देवता की पूजन किया। देती है सुख-समृद्धि में वृद्धि पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि नागपंचमी के दिन सर्प की पूजा गरुड़ पुराण के अनुसार करने से लाभ मिलता है। गरुड़ पुराण के अ...