हल्द्वानी, जुलाई 29 -- हल्द्वानी। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाने वाला नागपंचमी पर्व मंगलवार को शहर में परंपरा, आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने सुबह से ही नाग देवता की बांबियों और प्रमुख शिवालयों में पहुंचकर दूध, हल्दी, कुमकुम और नैवेद्य अर्पित किया। भगवान शेषनाग और भोलेनाथ को श्रद्धापूर्वक दूध से स्नान कराकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। रुद्राभिषेक, रूद्री पाठ और शिव भजन-कीर्तन से मंदिरों का वातावरण भक्तिमय रहा। मान्यता है कि इस दिन की पूजा से जातक की कुंडली से कालसर्प दोष, राहु-केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...