भागलपुर, जुलाई 29 -- प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा स्थित प्रसिद्ध बड़ी भगवती स्थान में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाली वार्षिक पूजन व मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मान्यता है कि इस शक्तिपीठ की चौखट से सर्पदंश के शिकार अनेक लोगों को जीवनदान मिला है। यहां स्थित देवी मंदिर के नीर को चमत्कारी माना जाता है, जिसकी मान्यता दूर-दराज के जिलों तक फैली हुई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बांका, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार सहित कई जिलों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बना यह स्थल नागपंचमी पर हजारों भक्तों की उपस्थिति से गूंज उठता है। मंगलवार को नागपंचमी को लेकर जन आस्था का सैलाब उमड़ेगा। वहीं कमेटी द्वारा पूजा व मेले की तैयारी जोरों पर है। कमेटी व ग्रामीणों द्वारा सभी व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया गया...