लखीसराय, जुलाई 13 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। लोकपर्व नागपंचमी को लेकर अब आम तथा कटहल के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही है। पहले से ही आम खरद कर रखा जा रहा हे। बाजार में कटहल की बिक्री होने लगी है। कटेहर गांव के प्रसिद्ध विषहरी स्थान, खेमतरणी स्थान, पुरानी बाजार, माणिकपुर, खाबा आदि गांवों में भगवती स्थानों के मंदिरों की सफाई आदि शुरू कर दी गई है। इन स्थानों में नागपंचमी के रोज बड़ा मेला लगता है। घरों में विषहरी माता की पूजा की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...