खगडि़या, जुलाई 30 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि नागपंचमी चौरसिया अवतरण दिवस के रूप प्रतिवर्ष मनाया जाएगा। यह बाते मंगलवार को प्रखंड के बैसा में आयोजिए नागपंचमी चौरसिया दिवस के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श चौरसिया महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया ने मंगलवार को कही। मौक़े पर उन्होंने कहा कि चौरसिया जाति के इतिहास व अवतरण की चर्चा की गई। जिसमें नागपंचमी के दिन को ही चौरसिया के अवतरण दिवस ग्रंथों के आधार पर माने जाने कि बात कही। संगठन के नेता सोनू कुमार विपीन चौरसिया आदि ने चौऋषि ब्रह्मज्ञानी हमारे पूर्वज हैं तथा हमारे चौरासी गोत्र हैं क इसलिए हम लोग चौरसिया कहलाते हैं। इधर उपस्थित नेताओं ने प्रकार चर्चा करते हुए चौरसिया समाज को संगठित होने पर बल दिया। कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व संगठन के वरिष्ठ नेताओं को अंगवस्त्र व माला ...