रांची, जुलाई 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। नाग पंचमी को लेकर खलारी-कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सभी श्रद्धालुओं ने अपने पास के मंदिरों में नागपंचमी को लेकर नाग देवता को लावा और दूध अर्पित कर नमन किया। भक्तिभाव से अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर भगवान शिव और नाग देवता का पूजन और अभिषेक किया। उन्हें फूल, बेलपत्र, अक्षत, रोड़ी, प्रसाद अर्पित कर उनकी पूजा की। खलारी प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर,जानकी रमण मंदिर, धमधमियां नौ नंबर शिवालय, करकट्टा शिवालय, खलारी बाजारटांड, न्यूशांति नगर, अमृत नगर, मोहन नगर, डकरा, बीटाईप, चूरी, सुभाषनगर आदि जगहों के शिवालयों में भी नागपंचमी को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। खलारी के सभी शिवालयों में शिवभक्तों म...