लखीसराय, जुलाई 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। शिवप्रिय सावन मास के कृष्णपक्ष की पंचमी को मनाए जाने वाले नागपंचमी पर्व के मद्देनजर सोमवार को लोगों ने जमकर खरीददारी की। विशेष रूप से प्रखंड के टाल क्षेत्र स्थित पाली, गिरधरपुर व एजनिघाट पंचायतों से जानपुर, भानपुर, मनोहरपुर, तुरकैजनी सहित अन्य गांवों से पहुंचे लोगों ने बाजार पहुंचकर खरीददारी की। बाजारों में विशेष चहल पहल देखा गया। राशन के दुकानों पर अन्य दिनों के मुकाबले काफी भीड़ भाड़ रही। सामान्य दुकानों से इतर सड़क किनारे जगह जगह सजे आम और कटहल के अस्थायी दुकानों पर काफी चहल पहल रही। पर्व को लेकर किये जा रहे खरीददारी का दौर दोपहर बाद तक चलता रहा। सुदूर क्षेत्रों से पहुंचे खरीददार सामानों के साथ वाहनों पर भीड़ का हिस्सा बनकर वापस घर जाते दिखे। आम के बाजार में मालदह 100 के दो किलो, बीजू 100 के चार क...