देवरिया, जुलाई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष को पड़ने वाले नागपंचमी मनाई जाएगी। इस पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में रौनक रही। नाग देवता को दूध व धान के लावा चढ़ाने की चली आ रही परंपरा के तहत लोगों ने धान से बने लावा व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की। नागपंचमी त्योहार को लेकर शहर के देवरिया खास स्थित हनुमान मंदिर, न्यू कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, कचहरी चौराहा स्थित शिव मंदिर, कसया बाई पास रोड स्थित सोमनाथ मंदिर, सीसी रोड स्थित शिव मंदिर पर नाग पंचमी पर्व को देखते हुए ठेले पर दुकानदारों ने धान के अलावा का पैकेट तैयार करते हुए बेच रहे थे। इसके अलावा शहर में जगह-जगह ठेले पर कटहल के पत्ते वह नाग देवता को चढ़ाने के लिए धान के अलावा दुकानदार बेच रहे थे इस पर्व को देखते हुए लोगों ने इन सामानों की खरीदारी की श्रावण म...