रांची, जुलाई 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सावन शुक्ल पक्ष की नागपंचमी मंगलवार को है। इस दिन श्रद्धालु भोलेनाथ के साथ नागदेव की पूजा- करेंगे। नाग देवता को दूध-लावा का भोग चढ़ाएंगे। पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भक्त सुबह पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर से अभयदान की कामना करेंगे। सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी को महादेव द्वारा गले में नाग देवता बासुकी को धारण किए जाने से इस दिन का विशेष महात्मय है। भक्त नाग राज के साथ राजा तक्षक की भी पूजा करेंगे। धार्मिक मान्यता व परम्परा के अनुसार सनातनी श्रद्धालु घरों में कटहल के पत्ते पर दूध-लावा रखकर पूजा करेंगे। कई घरों में सरसो मिले गाय के गोबर से दीवारों पर नाग देवता की आकृति बनायी जाएगी। शास्त्रीय दृष्टिकोण से समस्त दुगुर्णों का त्याग कर सदगुण के साथ भोलेनाथ के गले में विराजमान होनेवाले नाग देवता नागपंचम...