घाटशिला, दिसम्बर 22 -- बहरागोड़ा। मानुषमुड़िया मैदान में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू ने इस खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पहला मैच जामजुरकी बनाम नागदोहा के बीच खेला गया जिसमें नागदोहा ने जामजूरकी की टीम को दो गोल से हराया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना है। उन्होंने यह भी बताया कि सांसद खेल महोत्सव का समापन 22 दिसंबर को होगा। समापन समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, पार्थ महतो मुखिया राम मुर्मू, जतिन बेरा कोची भोल, शिशिर महतो, चिन्मय नायक, धनेश्वर मुर्मू, जगन्नाथ नायक, प्रबीर जाना, बिप्लब दे, राजकुमा...