बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। विभागीय निदेश के आलोक में नगर निगम के वार्ड-तीन उलाव चौक के समीप पुस्तकालय परिसर में बुधवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मटिहानी के विधायक-सह-सचेतक राजकुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्रवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करना है। कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं जैसे - आवास, पथ नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन एवं उन्नयन के लिए आमजनों से उनकी समस्याओं को सुनना। उसके बाद आवेदन प्राप्त कर निराकरण कराया जाना है। कार्यक्रम में आमजनों के द्वारा 1064 समस्याओं ...