विकासनगर, जून 7 -- जौनसार बावर सांस्कृतिक पुनरुत्थान समिति के तत्वावधान में स्व.महावीर सिंह चौहान (गुरुजी) की स्मृति में आयोजित 32 वें लोक सांस्कृतिक महोत्सव एवं क्रीड़ा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शनिवार को बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल नागथात पहुंचे। उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया और अपने गीत भी सुनाए, स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर जुबिन का स्वागत किया। बॉलीवुड गायक जुबिन के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों में विशेष उत्साह नजर आया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं दुनिया के किसी भी मंच पर जाऊं, लेकिन मुझे अपनी मातृभूमि प्रिय है। जौनसार बावर के गीत, यहां के रीति रिवाज, परंपरा मुझे हमेशा अपनी ओर खींच लाते हैं और जब मैं अपनों के बीच में आता हूं तब मैं भाव विभोर हो जाता हूं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने अपन...