नई दिल्ली, जुलाई 29 -- आज नाग पंचमी है और ऐसे में देश भर के कई शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वही उज्जैन के महाकाल मंदिर के शिखर पर भगवान नागचंद्रेश्वर महादेव का मंदिर है। इस मंदिर के पट कल रात 12 बजे खोल दिए गए हैं। इस दौरान नागचंद्रेश्वर क त्रिकाल पूजा के साथ-साथ आरती की गई और बाद में भोग लगाया गया। इसके बाद ही मंदिर में आम जनता का प्रवेश हुआ। बता दें कि इस मंदिर के पट 24 घंटे तक खुले रहेंगे। मंदिर के पट श्रद्धालुओं को लिए मंगलवार की रात 12 बजे तक खुलें रहेंगे। खास बात ये है कि इस मंदिर के पट सिर्फ नाग पंचमी वाले दिन ही खुलते हैं। महाकाल मंदिर के गर्भगृह के ठीक ऊपर ही ओंकारेश्वर मंदिर बना हुआ। इसके ऊपर ही नागचंद्रेश्वर मंदिर है।ऐसी ही नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा बता दें कि नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक अलौकिक प्...