प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, अनिकेत यादव। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा माइक्रो पंप तैयार किया है, जिससे बीमार व्यक्ति के शरीर में कोई दवा निर्धारित मात्रा और निर्धारित समय में पहुंचाई जा सकेगी। दवा समाप्त होने के बाद यह चेतावनी भी जारी करेगा ताकि डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ या फिर मरीज की देखरेख कर रहे तीमारदार को जानकारी हो सके। सेंसर और माइक्रो चिप से तैयार यह पंप नाखून के आकार है, जिसे बीमार व्यक्ति के शरीर में कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है। इस काम के लिए अभी बाजार में खास प्रकार का सिरिंज पंप या फिर पेरीस्टाल्टिक पंप उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत लगभग दस हजार है। दावा किया जा रहा है कि यह माइक्रो पंप मात्र 100 रुपये के खर्चे पर ही तैयार किया जा सकेगा। अप्लाइड साइंस विभाग के बायोमेडिकल इंजीनिय...