Garima Singh, जून 25 -- Nail Shape Secrets in Palmistry: आपको जानकर हैरानी होगी कि नाखून के बनावट से आप किसी भी शख्स के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। सामने वाला शख्स कैसा है? या कैसे विचार उसके मन में हैं? उसकी कमजोरी क्या है? वो किस काम में सबसे ज्यादा तेज हो सकता है? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब आप किसी भी व्यक्ति के नाखूनों को देखकर पता लगा लेंगे। तो चलिए जानते हैं हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार नाखून के हर एक शेप के पीछे क्या राज छिपा हुआ है?छोटे नाखून जिनके नाखून कुछ ज्यादा ही छोटे होते हैं ऐसे लोगों का दिमाग काफी तेज होता है। ये लोग जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं और इन्हें नई-नई चीजों पर रिसर्च करना काफी पसंद है। किसी का नेगेटिव प्वाइंट ये झट से पकड़ लेते हैं। जिनके नाखून खत्म होते -होते ज्यादा चौड़े हो तो ऐसे लोग शांति से नहीं रह प...