मेरठ, अक्टूबर 29 -- तेजगढ़ी पर व्यापारी से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने के मामले में भाजपा के दिग्गज नेता समझौते की पटकथा लिख रहे हैं। दोनों पक्ष के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो समझौते के लिए सहमति बन गई है और जल्द लिखित प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद रंगदारी की धारा हटा दी जाएगी। तेजगढ़ी पर पार्किंग के विवाद में 19 अक्टूबर की रात भाजपा के निलंबित नेता विकुल चपराणा और उसके साथियों का व्यापारी सत्यम रस्तोगी से विवाद हुआ था। विकुल और उसके साथियों ने सत्यम से अभद्रता की और पुलिस के सामने नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया था। सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाए थे। मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर विकुल और तीन साथियों की गिरफ्तारी की गई। विकुल के समर्थन में गुर्जर नेता...