नई दिल्ली, अगस्त 18 -- ज्यादातर लोगों में एक आदत बड़ी कॉमन होती है, वो है नाक में उंगली डालना। कभी नाक की सफाई के चलते या कभी खुजली के कारण और कभी तो सिर्फ यूं ही बैठे-बैठे लोग नाक में उंगली डालकर कुरेदना शुरू कर देते हैं। हालांकि सामान्य सी दिखने वाली ये आदत आपके दिमाग को हमेशा के लिए डैमेज भी कर सकती हैं। डॉक्टर अदितिज धमीजा ने वीडियो पोस्ट के जरिए एक केस शेयर किया है, जहां 21 साल के लड़के के ब्रेन पर बैक्टीरिया ने कब्जा कर लिया। पेशेंट सूजन, तेज बुखार और आंखों के पीछे तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल में दाखिल हुआ, जहां वो कोमा जैसी गंभीर स्थिति में पहुंच रहा था। इस सब के पीछे का कारण निकला नाक में उंगली डालना। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।कैसे जानलेवा हो सकता है नाक में उंगली डालना? डॉक्टर धमीजा बताते हैं कि दरअसल हमारे चेहरे पर एक ...