नई दिल्ली, मार्च 20 -- सॉफ्ट स्किन, ग्लोइंग फेस हर किसी की चाहत होती है। लेकिन नाक के ऊपर दिख रहे काले रंग के ब्लैकहेड्स कई बार सारी सुंदरता पर ग्रहण की तरह दिखते हैं। अगर आप भी नाक और चिन के पास दिख रहे ब्लैक हेड्स से परेशान रहती हैं तो फिटकरी से बने इस फेस पैक को जरूर अप्लाई करके देखें। ये स्किन पर जमा हो रही सारी गंदगी को साफ करने के साथ ही छोटे-छोटे बालों को भी हटा देगी। चलिए जानें कैसे बनाएं फिटकरी वाला फेस पैक।फिटकरी वाला फेस पैक बनाने का तरीका सॉफ्ट स्किन और नाक पर जमा ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ऐसा फेस पैक बनाएं जो नेचुरल स्क्रब का काम करे और स्किन पर ग्लो भी लाए। तो एक चम्मच गेंहू का आटा, एक चम्मच चावल का आटा, चुटकी भर हल्दी, जरूरत के अनुसार मलाई और दो चुटकी फिटकरी का पाउडर। इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।फैस पैक लगाने का...