छपरा, मई 30 -- शराब पार्टी में संलिप्त नाका प्रभारी किये गये सस्पेंड,छह लोग शराब पार्टी में थे शामिल सीनियर एसपी एडिशनल एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक पर की छापेमा छपरा, हमारे संवाददाता। शराबबंदी अभियान को सफल बनाने और शराब कारोबार पर नकेल की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है वही वर्दीधारी शुक्रवार को भगवानबाजार थाना क्षेत्र के नाका में शराब की पार्टी करते पांच लोगों के साथ पकड़े गये। सारण में यह दूसरी घटना है जब थाने में ही शराब की पार्टी को अंजाम दिया गया। इसके पहले मशरक के उत्पाद थाने में भी शराब की पार्टी करते पुलिसकर्मी पकड़े गये थे और उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष को किसी ने गुप्त सूचना दी और सूचना के आधार पर उन्होंने शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक पर देर रात छापा...