लखनऊ, मई 30 -- नाका के नेहरूनगर में बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने महिला की चेन लूट ली। नेहरूनगर की सुशीला त्रिपाठी के मुताबिक बुधवार रात करीब आठ बजे वह घर के बाहर टहल रही थीं। इस बीच बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। उन्होंने झपट्टा मार कर महिला की चेन खींच ली। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुशीला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...