नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Anupama 26 October 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड कहानी में कुछ नए मोड़ लेकर आएगा। गोवर्धन पूजा के दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि माही गौतम के प्यार में अंधी हो गई है। प्रार्थना उसे पूरी बात बताएगी तो जाकर अनुपमा अपनी बेटी को समझाने की कोशिश करेगी। माही को जोरदार थप्पड़ पड़ेगा और फिर वह उसे गौतम की वो हरकतें याद दिलाएगी जो उसने अनुपमा, अंश, प्रार्थना, राही और बाकी लोगों के साथ कीं। लेकिन माही इस बात पर अड़ी रहेगी कि गौतम जी बदल गए हैं।नाकाम होंगी अनुपमा की कोशिशें प्रार्थना भी माही को समझाने की पूरी कोशिश करेही, लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगी। माही कहेगी कि वह गौतम से शादी करना चाहती है। अनुपमा और प्रार्थना की सारी कोशिशें नाकाम हो जाएंगी और वह कुछ ही देर बाद गौतम के साथ खाना-खाने जाती नजर आ...