लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि विजन डाक्यूमेंट पर चर्चा 8 साल की नाकामी को 22 साल के सपने से ढंकने की कोशिश है। वर्ष 2047 का सपना मत बेचिए, 2025 की सच्चाई का हिसाब दीजिए। क्योंकि जनता अब कह रही है- भविष्य के जुमले नहीं, आज का न्याय चाहिए। वर्ष 2047 का सपना ऐसे ही है, जैसे ये सरकार आज के बेरोजगारों से कह रही है कि तुम्हारे पोते-पोती को नौकरी मिलेगी, तुम सिर्फ आशा रखो। आज लाखों नौजवान नौकरी के इंतजार में हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुका है। शिवपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में कॉलेजों में सिर्फ परीक्षाएं होती हैं। क्लास नहीं लगती है। किसी भी भर्ती में बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। पैसे देकर सेंटर बनाए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति ने चौपट कर दिया। भाजपा ने ...