लखनऊ, जून 7 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चली है। उन्होंने कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपा इतनी अंधी हो चुकी है कि उसे जनता की तकलीफें नहीं दिखाई दे रही हैं। प्रदेश की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा करने में संघर्ष कर रही है। बिजली-पानी का संकट जनता की रोज की समस्या है। भारी उमस और गर्मी से छोटे, बड़े, बुजुर्ग सभी परेशान हैं। उन्होंने बिजलीकर्मियों के आंदोलन को गलत नीतियों का परिणाम बताया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं का दंश देश की जनता झेलने को विवश हो रही है। भाजपा सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। जो बिजली घर समाजवादी सरकार में बने थे उनसे ही बिजली मिल रही है। उन्ह...