बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार से आरंभ हुआ। कांफ्रेंस के पहले दिन ईएनटी के इलाज में आई आधुनिकता विषय पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। ईएनटी विशेषज्ञों ने बताया कि सर्जरी में अब आधुनिक मशीनों के उपयोग से काफी सरलता आई है। इलाज की आधुनिक पद्धतियों के बारे में डॉक्टरों को अवगत कराया। कांफ्रेंस की औपचारिक शुरुआत करते हुए ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने कहा कि कॉन्फ्रेंस का लक्ष्य कान, नाक और गला की चिकित्सा में हुए बदलाव को साझा करना है। इस कांफ्रेंस के जरिए चिकित्सकों को नाक, कान और गला के इलाज में हो रहे नवीन शोधों के बारे में भी जानकारी मिलेगी जिसका सीधा लाभ मरीजों को होगा। कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 200 डॉक्टरों ने भाग लिया। गा...