प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे मरीजों के कान की सफाई व दवा देने के साथ डॉक्टर एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थों से दूरी बनाने के तरीके समझा रहे हैं। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित नाक, कान, गला विभाग की ओपीडी में शुक्रवार को 94 मरीज आए। इसमें से दो दर्जन से अधिक मरीज एलर्जी से परेशान थे। इसकी वजह से किसी का कान बह रहा था, किसी के कान में सूजन की वजह से असहनीय दर्द हो रहा था तो कोई बार-बार छींक व कान में खुजली से परेशान था। जिन मरीजों का कान बह रहा था उनकी सक्शन मशीन से सफाई भी की जा रही थी। कुछ मरीज ऐसे भी थे जो कान में खुजली होने पर माचिस की तीली, हेयरपिन या टूथपिक आदि से खुजलाकर इंफेक्शन फैला चुके थे। ऐसे मरीजों को डॉक्टर समझा रहे थे कि कान में बिना प्रशिक्षित ड...