संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में नाक, कान व गला रोग (ईएनटी) चिकित्सक एक माह से गायब चल रहे हैं। उमस भरी गर्मी पड़ने के कारण अस्पताल में गला खराब होने के मरीज अधिक आ रहे हैं, लेकिन नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इस विभाग के डाक्टर एक माह से नही आ रहे हैं। जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों को इस विभाग के चिकित्सक के न रहने से अन्य जनपद जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल का सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात रहे डॉ मनोज कुमार सिंह एक माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं। हर दिन इस विभाग के मरीज उपचार कराने को पहुंच रहे हे लेकिन डाक्टर के न रहने से ...