लोहरदगा, सितम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला नाई समाज लोहरदगा के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर इंटर तक के कुल 110 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय ठाकुर ने की जबकि संचालन अशोक ठाकुर द्वारा किया गया। मुख्य रूप से संरक्षक अशोक ठाकुर व लखन ठाकुर ने वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नाई समाज के सामूहिक सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी उपाध्यक्ष पवन ठाकुर, सहसचिव रंजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष: नितेश ठाकुर, मुकेश ठाकुर, सतीश ठाकुर, मुनेश ठाकुर, हेमंत ठाकुर, कमलेश ठाकुर, र...