रामगढ़, नवम्बर 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डाक बंगला परिसर में मंगलवार को नाई समाज की बैठक धनेशवर ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। संचालन संतोष ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष प्रो पूर्णकांत ठाकुर, जिला सचिव लालचंद ठाकुर व जिला संरक्षक महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। इस दौरान समाज के उत्थान, शिक्षा, स्वरोजगार और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समाज को संगठित करने पर बल दिया गया। जिला अध्यक्ष ने नाई समाज के उत्थान के लिए सरकार से केस कला बोर्ड का गठन करने की मांग की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि गांव गांव में अभियान चलाकर नाई समाज को जागरूक किया जाएगा। मौके पर हीरा ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, अमित ठाकुर, राजेश ठाकुर, उत्तम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मंटू ठाकुर, मेघनाथ ठाकुर, सुर...