रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला नाई समाज की ओर से मंगलवार की देर शाम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों से नाई समाज के छात्र-छात्राएं सहित समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, मेडल, कप सेट और सम्मान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के मेधावी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्युत विभाग के निवर्तमान एसडीओ शंकर प्रसाद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माया ठाकुर, जिला अध्यक्ष प्रो. पूर्णकांत कुमार ठाकुर, अधिवक्ता ...