रांची, मई 29 -- रातू, प्रतिनिधि। जिला नाई समाज रांची के तत्वावधान में चौरासी महासभा का 83वां वार्षिक अधिवेशन 31 मई को ठाकुर भवन रातू में होगा। अधिवेशन में रांची, गुमला, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी से नाई समाज के लोग शामिल होंगे। एकदिनी वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल होंगे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल ठाकुर और अति विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश ठाकुर होंगे। अधिवेशन में नाई जाति के उत्थान, सामाजिक भूमिका, राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी। अधिवेशन में नाई समाज में महिलाओं की भागीदारी और भूमिका पर चर्चा होगी। जिला नाई समाज के अध्यक्ष रवि ठाकुर ने समाज के लोगो से अपील की है कि इस अधिवेशन में अधिक संख्या में नाई समाज की महिला और पुरुषों की भागीदारी आवश्यक है, ताकि समाज के दिशा निर्देश पर अपनी बेबाक विचार रख सक...