रामगढ़, सितम्बर 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय स्टेप बाय स्टेप स्कूल के प्रांगण में बुधवार को रामगढ़ जिला नाई समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो पूर्णकांत कुमार ठाकुर ने की। जबकि संचालन जिला सचिव लाल चंद ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामगढ़ जिला के सभी प्रखंड के नाई जाति परिवार के मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगामी अक्टूबर महीना में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही तीनों संकाय के रामगढ़ जिला टॉपर को भी सम्मानित किया जाएगा। खेलकूद के क्षेत्र में सफल विद्यार्थियों और सेवानिवृत शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में पदाधिकारियों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष प्रोफेस...