मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय नाई महासभा की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को मिठनपुरा स्थित निजी भवन में जिलाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर नंदनवंशी की अध्यक्षता में हुई। महासभा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय नाई महासभा का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से हरियाणा के सिरसा में आगामी पांच जनवरी को मनाया जाएगा। इसमें देशभर से नाई समाज के लोग उपस्थित होंगे। मौके पर प्रदेश महासचिव राजकिशोर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष होरिल ठाकुर, नरेश ठाकुर, महेश ठाकुर, संजय ठाकुर, अरुण ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...