बदायूं, दिसम्बर 8 -- बिल्सी। नगर के नाई पिंडरी रोड स्थित एक कॉलोनी में शनिवार देर रात चोरी की वारदात ने लोगों में दहशत बढ़ा दी। चोर घर के बाहर रखा जनरेटर उखाड़कर ले गए और घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर मालिक वहां पहुंचे तो जनरेटर गायब देख उनके होश उड़ गए। मोहल्ला संख्या पांच निवासी पीड़ित उदयराज पुत्र अमरचंद ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने वारदात के स्थल के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि चोरों के सुराग मिल सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, लेकिन किसी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...