शामली, अगस्त 5 -- क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी जाबिर पुत्र अब्बास ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका लड़का अब्बास अपने दो छोटे भाई को साथ लेकर रविवार को गांव के ही मुकमिम्मल नाई की दुकान पर पहुंचे तो गांव के तीन युवकों ने उनके पुत्र अब्बास को दुकान से बाहर बुलाया और बद्दी बद्दी गाली देते हुए तीनों ने धारदार हथियार, लात घुसो से हमला कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुत्र की जान बचाई। जाबिर ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मंाग की है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...